जयललिता के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर राजाजी हॉल में रखा गया है
नई दिल्ली:
केंद्र सरकार ने जे. जयललिता के निधन पर एकदिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है.
प्रेस सूचना ब्यूरो के महानिदेशक फ्रैंक नोरोहना ने ट्वीट कर कहा, 'दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. केंद्र सरकार ने उनके निधन पर एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है.' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'ध्वजों को आधा झुकाया जाएगा. इस दौरान कोई भी समारोह नहीं होगा.'
गौरतलब है कि जयललिता का सोमवार रात को निधन हो गया था, जिससे राज्य में शोक की लहर व्याप्त है. गरीबों के लिए कई लोकप्रिय योजनाएं चलाने वाली जयललिता बीते 75 दिनों से जिंदगी के लिए लड़ाई लड़ रही थीं. रविवार शाम 68 वर्षीय जयललिता को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें जीवन रक्षक प्रणालियों पर रखा गया था.
प्रेस सूचना ब्यूरो के महानिदेशक फ्रैंक नोरोहना ने ट्वीट कर कहा, 'दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. केंद्र सरकार ने उनके निधन पर एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है.' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'ध्वजों को आधा झुकाया जाएगा. इस दौरान कोई भी समारोह नहीं होगा.'
गौरतलब है कि जयललिता का सोमवार रात को निधन हो गया था, जिससे राज्य में शोक की लहर व्याप्त है. गरीबों के लिए कई लोकप्रिय योजनाएं चलाने वाली जयललिता बीते 75 दिनों से जिंदगी के लिए लड़ाई लड़ रही थीं. रविवार शाम 68 वर्षीय जयललिता को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें जीवन रक्षक प्रणालियों पर रखा गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जयललिता, राजकीय शोक, राष्ट्रीय ध्वज, जयललिता का निधन, Jayalalitha, National Mourning, Flags Half-mast