विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2016

जाट आंदोलन : हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा के करीबी सहयोगी देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार

जाट आंदोलन : हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा के करीबी सहयोगी देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार
जाट आंदोलन के दौरान हुई हिंसा का फाइल फोटो...
रोहतक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के करीबी सहयोगी वीरेंद्र सिंह को आज गिरफ्तार कर लिया गया। जाट आंदोलन के दौरान हिंसा भड़काने के आरोप में सिंह के खिलाफ देशद्रोह और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज किया गया था।

रोहतक के पुलिस अधीक्षक शशांक आनंद ने कहा, 'हमने वीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा और हम उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने की इजाजत मांगेंगे।' हुड्डा जब 10 साल तक हरियाणा के मुख्यमंत्री पद पर थे, उस दौरान सिंह ही उनके राजनीतिक सलाहकार थे।

बहरहाल, सिंह ने पत्रकारों के सामने दावा किया कि उन्होंने अपनी इच्छा से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आत्मसमर्पण किया।

उन्होंने कहा, 'मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं। मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है और सच सामने आएगा।' सिंह की गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है, जब मंगलवार को रोहतक जिला अदालत ने उन्हें अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था ।

सिंह सहित कुछ अन्य लोगों पर पिछले महीने तब देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था जब सामने आए एक ऑडियो क्लिप में उन्हें एक खाप नेता से जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान कथित तौर पर हिंसा भड़काने की बात करते सुना गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरियाणा, जाट आंदोलन, भूपिंदर सिंह हुड्डा, वीरेंद्र सिंह, देशद्रोह, रोहतक, Haryana, Jat Agitation, Bhupinder Singh Hooda, Virender Singh, Sedition Case, Rohtak