विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2017

पुलिस ने जाट आंदोलनकारियों को रोकने के लिए दिल्ली में निषेधाज्ञा लगाने का निर्णय किया

पुलिस ने जाट आंदोलनकारियों को रोकने के लिए दिल्ली में निषेधाज्ञा लगाने का निर्णय किया
फाइल फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने सोमवार को संसद का घेराव करने जा रहे जाट समुदाय के सदस्यों को रोकने के लिए दिल्ली में निषेधाज्ञा लगाने का निर्णय किया है और इस वजह से आज से दिल्ली में लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित हो जाएगा.

दिल्ली पुलिस ने आंदोलनकारियों को रोकने के लिए आज से राष्ट्रीय राजधानी में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगाने का और सोमवार को लुटियंस दिल्ली में सख्त निगरानी रखने का निर्णय किया है.

अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति (एआईजेएएसएस) ने अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में ससंद का घेराव करने और राजमार्गों को अवरुद्ध करते हुए दिल्ली सीमा पर धरना देने का आह्वान किया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जाट आरक्षण, दिल्‍ली पुलिस, Jat Agitation, Delhi Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com