विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2015

नरेंद्र मोदी की तारीफ पर स्पष्टीकरण दिया जनार्दन द्विवेदी ने, खंडन नहीं किया

नरेंद्र मोदी की तारीफ पर स्पष्टीकरण दिया जनार्दन द्विवेदी ने, खंडन नहीं किया
कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी का फाइल चित्र
नई दिल्ली:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करने की ख़बरें आने के बाद द्विवेदी ने समाचार वेबसाइट रेडिफ.कॉम (rediff.com) पर स्पष्टीकरण तो दिया है, लेकिन कोई खंडन नहीं किया।

वेबसाइट के मुताबिक, द्विवेदी ने कहा था कि (नरेंद्र) मोदी का देश के सर्वोच्च नेता के रूप में चुना जाना 'भारतीयता की जीत' है और 'नए युग' की शुरुआत है। लेकिन अब 69-वर्षीय द्विवेदी ने दावा किया कि वह एक पत्रकार से 'अनौपचारिक' बातचीत थी, और कहा, "मैंने नहीं कहा था कि मोदी ने नए युग की शुरुआत की है... मैंने कहा था, अब मोदी का वक्त शुरू हो गया है..."

कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि उनका बयान प्रकाशित होने के बाद उन्हें ऐसा स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया गया था।

कांग्रेस की ओर से अक्सर प्रेस को ब्रीफिंग देने वाले पार्टी के राज्यसभा सदस्य जनार्दन द्विवेदी ने कहा, "मैं स्वीकार करता हूं कि कांग्रेस के सामने बहुत बड़ी चुनौती है और मैं सहमत नहीं हूं कि यह मोदी या बीजेपी की जीत है... यह कांग्रेस पार्टी की हार है..."

ध्यान रहे कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलेआम तारीफ करने पर एक अन्य प्रवक्ता को भी बख्शा नहीं था। पार्टी के मौजूदा 44 लोकसभा सांसदों में से एक शशि थरूर को पार्टी ने प्रधानमंत्री की तारीफ करने पर ही पिछले वर्ष अक्टूबर में प्रवक्ता पद से हटा दिया था, और उसके बाद पिछले सप्ताह भी शशि थरूर को 'फटकारा' गया था, जब उनकी एक नई टिप्पणी को भी प्रधानमंत्री की तारीफ करना माना गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जनार्दन द्विवेदी, जनार्दन द्विवेदी का स्पष्टीकरण, कांग्रेस पार्टी, नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी की तारीफ, Janardan Dwivedi, Janardan Dwivedi Clarification, Congress Party, Narendra Modi, Narendra Modi Praise
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com