विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2020

सेना के साथ खड़े हैं लद्दाख के लोग, क्षेत्रीय अखंडता को किसी भी खतरे का पूरी ताकत से मुकाबला करेंगे: लद्दाख सांसद

लद्दाख (Ladakh) से भाजपा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल (Jamyang Namgyal) की सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे (Manoj Mukund Naravane) के साथ एक बैठक हुई.

सेना के साथ खड़े हैं लद्दाख के लोग, क्षेत्रीय अखंडता को किसी भी खतरे का पूरी ताकत से मुकाबला करेंगे: लद्दाख सांसद
लद्दाख से सांसद जामयांग नामग्याल (फाइल फोटो).
लेह:

लद्दाख (Ladakh) से भाजपा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल (Jamyang Namgyal) की सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे (Manoj Mukund Naravane) के साथ यहां एक बैठक हुई जिसमें उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस केंद्र शासित प्रदेश के लोग भारतीय सेना (Indian Army) के साथ खड़े हैं और ‘‘संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को उत्पन्न किसी भी खतरे का पूरी ताकत से मुकाबला किया जाएगा.'' 

यह जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी. सेना प्रमुख लद्दाख में हाल में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प के मद्देनजर समग्र स्थिति की समीक्षा के लिए वर्तमान  समय में लद्दाख के दो दिवसीय दौरे पर हैं. चीन (China) के सैनिकों के साथ हुई हिंसक (Clash between indian and chinese army) झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. जनरल एम एम नरवणे और सांसद के बीच मंगलवार को हुई बैठक में उत्तरी कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी और लेह स्थित 14वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह भी मौजूद थे.

नामग्याल ने कहा, ‘‘लद्दाख के लोग शांतिप्रिय होते हैं. लेकिन संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को किसी भी खतरे का उसी ताकत से मुकाबला किया जाएगा. लद्दाख के लोग हमेशा ही भारतीय सेना के साथ खड़े रहेंगे.'' उन्होंने गलवान घाटी (Galwan Valley) में गतिरोध के दौरान चीनी सैनिकों को ‘‘मुंहतोड़ जवाब'' देने के लिए सेना के प्रति लद्दाख के लोगों की ओर से आभार जताया और कहा, ‘‘हम हमारे वीर जवानों द्वारा दिये गए सर्वोच्च बलिदान को कभी भी नहीं भूलेंगे.''

एक प्रवक्ता ने कहा कि सांसद ने बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा, नागरिकों और सेना के बीच संबंध, पूर्वी लद्दाख के लिए एक समर्पित कोर की स्थापना और लद्दाख स्काउट में बटालियनों की स्थापना संबंधी मुद्दे शामिल थे.

उन्होंने कहा कि नामग्याल ने साथ ही सीमा आधारभूत ढांचे के विकास, क्षेत्र में स्थानीय नागरिकों, विशेष तौर पर घुमंतू  लोगों के मुक्त आवागमन तथा अन्य विकास कार्य किये जाने के बारे में भी चर्चा की.

LAC पर जमीनी हालात का जायजा लेंगे आर्मी चीफ

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, बेअदबी मामले में चलेगा केस
सेना के साथ खड़े हैं लद्दाख के लोग, क्षेत्रीय अखंडता को किसी भी खतरे का पूरी ताकत से मुकाबला करेंगे: लद्दाख सांसद
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Next Article
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com