विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2016

जम्मू-कश्मीर में 153 कबूतरों पर है 'पाकिस्‍तानी जासूस' होने का शक, CID कर रही जांच

जम्मू-कश्मीर में 153 कबूतरों पर है 'पाकिस्‍तानी जासूस' होने का शक, CID कर रही जांच
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
जम्मू: जम्मू-कश्मीर का आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को गोपनीय सूचना पहुंचाने के लिए जासूसी करने के उद्देश्य से 150 से अधिक कबूतरों के संभावित उपयोग की जांच कर रहा है. ये कबूतर तस्करी कर लाए गए हैं.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सीआईडी इस मामले की जांच कर रहा है, जिसमें पुलिस द्वारा 153 कबूतर जब्त किए गए हैं. इन कबूतरों को पंजाब सीमा से लगे संवेदनशील पुलवामा जिले में तस्करी कर लाया गया है.

जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुनील गुप्ता ने बताया, 'कुछ दिनों पहले पुलिस ने कश्मीर जा रहे एक वाहन से कुछ बक्से जब्त किए, जिनमें 153 कबूतरों को कश्मीर घाटी ले जाया जा रहा था. इन कबूतरों के शरीर पर गुलाबी निशान थे और इन्हें संदिग्ध रिंग पहनाए गए थे. इस मामले को जांच के लिए सीआईडी के सुपुर्द कर दिया गया है'.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, कश्‍मीर, कबूतर, जासूसी, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां, जम्‍मू कश्‍मीर सीआईडी, Jammu Kashmir, Kashmir, Pigeons, Spy, Pakistani Intelligence Agency, Jammu Kashmir CID
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com