विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2015

जम्मू-कश्मीर भी देश के किसी अन्य राज्य की तरह शांतिपूर्ण है : मुफ्ती मोहम्मद सईद

जम्मू-कश्मीर भी देश के किसी अन्य राज्य की तरह शांतिपूर्ण है : मुफ्ती मोहम्मद सईद
मुफ्ती मोहम्मद सईद की फाइल तस्वीर
बारामुला:

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने कहा है कि जम्मू-कशमीर देश के किसी भी अन्य राज्य की तरह ही शांतिपूर्ण है। सईद ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर देश के किसी भी अन्य राज्य की तरह शांतिपूर्ण है, यहां का वातावरण पूरी तरह शांतिपूर्ण है। यहां कानून-व्यवस्था देश के कई राज्यों के मुकाबले बेहतर है।’’

उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में स्थित मशहूर स्की-रिसोर्ट में ‘पर्यटन एन्क्लेव’ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने यह बातें कहीं। सईद ने कहा कि राज्य बदलाव की कगार पर है और विकास के जरिए शांति बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुफ्ती मोहम्मद सईद, जम्मू-कशमीर, Mufti Mohmmad Saeed, Jammu & Kashmir, कानून व्यवस्था, Law And Order
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com