विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2016

जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों ने बंद की समयसीमा 25 अगस्त तक बढ़ाई

जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों ने बंद की समयसीमा 25 अगस्त तक बढ़ाई
प्रतीकात्मक फोटो
श्रीनगर: कश्मीर में अलगाववादियों द्वारा आहूत बंद के मद्देनजर प्रशासन ने कर्फ्यू और बंद जारी रखा है. अलगाववादियों ने बंद की समयसीमा 25 अगस्त तक बढ़ाई है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, अनंतनाग, मागम और श्रीनगर के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू जारी है, जबकि अन्य हिस्सों में बंद भी जारी है.

पुलिस ने पुलवामा जिले के खेर क्षेत्र के शिक्षक शबीर अहमद मोंगू की कथित हत्या के आरोप में सैन्यकर्मी के खिलाफ आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 302 के तहत प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की है. परिवार और ग्रामीणों का आरोप है कि सैन्यकर्मी ने शिक्षक की बेरहमी से पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई.

घाटी में 9 जुलाई को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिजुबल कमांडर बुरहान वानी को मार गिराए जाने के बाद से जारी हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, बंद, जम्मू-कश्मीर में कर्फ्यू, Jammu-Kashmir, Cerfew In Jammu-Kashmir
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com