विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2016

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने के तरीके दिखा सकता है जम्मू-कश्मीर : महबूबा मुफ्ती

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने के तरीके दिखा सकता है जम्मू-कश्मीर : महबूबा मुफ्ती
  • जम्मू-कश्मीर के घटनाक्रम का असर भारत-पाक रिश्तों पर पड़ता है : महबूबा
  • सीएम बडगाम के चरार-ए-शरीफ में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रही थीं
  • जनता से भी अमन और शांति सुनिश्चित कर वार्ता के अनुकूल माहौल बनाने की अपील
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि उनका राज्य भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने के तरीके दिखा सकता है, क्योंकि राज्य के घटनाक्रम का असर दोनों पड़ोसी देशों के रिश्तों पर पड़ता है.

उन्होंने बडगाम जिले में चरार-ए-शरीफ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि दोनों देशों के बीच दुश्मनी कम करने में जम्मू एवं कश्मीर के लोगों का अहम किरदार है और उन्होंने लोगों से अपील भी की कि राज्य में अमन और शांति सुनिश्चित करके वार्ता के अनुकूल माहौल बनाएं.

राज्य के पिछले पांच महीने के घटनाक्रम का हवाला देते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि लोगों ने बहुत सहा है, जिनमें सीमा और नियंत्रण रेखा पर रहने वाले लोग शामिल हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महबूबा मुफ्ती, जम्मू एवं कश्मीर, जम्मू-कश्मीर, भारत-पाकिस्तान संबंध, भारत-पाक संबंध, Mehbooba Mufti, Jammu And Kashmir, Jammu-Kashmir, India-Pakistan Relations, Indo-Pak Relations
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com