जम्मू-कश्मीर के लिए अपनी नई सरकार का इंतजार बना हुआ है। सभी दलों के नेताओं का राज्यपाल से मुलाकात का सिलसिला जारी है। आज बीजेपी नेता जम्मू में राज्यपाल से मिले। इस मुलाकात के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जुगल किशोर शर्मा ने बताया कि गठबंधन के लिए बातचीत चल रही है इसलिए उन्होंने राज्यपाल से कुछ और वक़्त मांगा है। शर्मा ने कहा कि बीजेपी जल्दबाज़ी में कोई कदम नहीं उठाना चाहती।
उन्होंने कहा कि पार्टी की यही कोशिश है कि जो भी गठबंधन बने वह 6 साल तक स्थिर सरकार देने में कामयाब हो। इससे पहले बुधवार को पीडीपी की नेता महबूबा मुफ़्ती ने राज्यपाल से मुलाक़ात की थी और अपनी पार्टी की तरफ से सरकार बनाने की कोशिशों की जानकारी दी। साथ ही इशारे-इशारे में यह भी बता दिया कि वह बीजेपी के साथ सरकार बनाने को तैयार है, लेकिन अपनी शर्तों पर।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं