यह ख़बर 01 फ़रवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

कश्मीरी बहनों की हत्या में लश्कर का हाथ

खास बातें

  • जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर कस्बे में की गई दो बहनों की हत्या में पुलिस ने आतंकी संगठन, लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का हाथ बताया है।
Srinagar:

जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर कस्बे में की गई दो बहनों की हत्या में पुलिस ने आतंकी संगठन, लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का हाथ बताया है। संदिग्ध आतंकियों ने दोनों बहनों को घर से बाहर निकालकर गोली मार दी और घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। इस घटना के चलते इलाके में अफरातफरी मच गई। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। सोपोर के पुलिस अधीक्षक अल्ताफ खान ने कहा, "पुलिस ने दो हमलावरों की पहचान कर ली है। वे लश्कर-ए-तैयबा से सम्बद्ध हैं।" एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हथियार बंद आतंकियों का एक गिरोह मुस्लिम पीर इलाके में सोमवार की शाम एक घर में घुस गया और दो बहनों, कुलसुम (19) और यास्मिन (17) को घर से जबरन बाहर निकाल लिया। अधिकारी ने कहा, "आतंकियों ने दोनों बहनों पर गोलियां बरसाईं और उसके बाद वे वहां से फरार हो गए। दोनों बहनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।" इस घटना पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर लिखा है, "यदि आप अपनी राजनीतिक सम्बद्धता से परे इन दोनों बहनों की हत्या की निंदा नहीं कर सकते हैं, तो यह शर्मनाक है।" अब्दुल्ला ने कहा, "अल्लाह मृत आत्मा को शांति बख्शे.., उनके परिवार को इस दुखद घड़ी का सामना करने की ताकत दे और हमें इस घटना से सबक लेने की ताकत दे।" इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। पुलिस और सुरक्षा बल के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com