विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2016

NIT श्रीनगर के बाद अब राजौरी की बाबा गुलाम शाह बादशाह यूनिवर्सिटी में छात्र भिड़े

NIT श्रीनगर के बाद अब राजौरी की बाबा गुलाम शाह बादशाह यूनिवर्सिटी में छात्र भिड़े
बाबा गुलाम शाह बादशाह यूनिवर्सिटी में कश्मीरी-ग़ैर कश्मीरी छात्र भिड़े
राजौरी: NIT श्रीनगर के बाद अब अब राजौरी के बाबा गुलाम शाह बादशाह यूनिवर्सिटी में कश्मीरी और ग़ैर कश्मीरी छात्रों के बीच भिड़ने की खबरें आ रही हैं। हंदवाड़ा और कुपवाड़ा में भी क़र्फ़्यू जारी है और उधर अलगावादियों ने आज भी घाटी में बंद बुलाया है।

आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं...
राज्य में कश्मीरी और ग़ैर कश्मीरी छात्रों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। बाबा गुलाम शाह बादशाह यूनिवर्सिटी में तनाव के बीच कई गाड़ियों में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं। बताया जा रहा है कि छुट्टियों के बाद फिर से क्लासेज़ शुरू होने की तारीख़ को लेकर छात्रों के बीच विवाद हुआ था।

अधिकारियों का कहना है कि कुछ कश्मीरी छात्रों की पिटाई के बाद मामला गरमाया और हिंसक झड़प में तब्दील हो गया, हालांकि आज वहां हालात शांतिपूर्ण है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
NIT श्रीनगर, राजौरी, बाबा गुलाम शाह बादशाह यूनिवर्सिटी, कश्मीरी और ग़ैर कश्मीरी छात्रों के बीच भिड़त, Jammu And Kashmir, BGSB University, Rajouri Curfew