
फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
BJP के 13 उम्मीदवारों की जीत के साथ ही निकाय पर पार्टी का नियंत्रण पक्का
नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी ने चुनाव का बहिष्कार किया
आतंकवादी समूहों की धकमियों के कारण अन्य लोग भी चुनाव से दूरी बनाई
पंजाब में लोकसभा चुनाव में किसी दल से गठबंधन नहीं करेगी कांग्रेस
चुनाव अधिकारी ने बुधवार को बताया, शांपियां नगर समिति के 13 वार्ड के लिए हमें सिर्फ एक-एक नामांकन मिला है जबकि चार अन्य पर किसी ने नामांकन नहीं भरा है. राज्य बीजेपी ने इसे ‘ऐतिहासिक जीत’ बताया है. जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख रविन्द्र रैना ने कहा ‘हमारा लक्ष्य सभी का विकास है और सभी लोगों के साथ न्याय करेंगे. हम बहुत खुश हैं.’ हालांकि, राजनीतिक पर्यवेक्षकों को भाजपा की यह जीत कुछ खास नहीं लग रही है. क्योंकि नेकां और पीडीपी चुनाव मैदान में नहीं हैं.
मायावती के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, BJP के खिलाफ कोई दल साथ आता है तो उसका स्वागत है, नहीं तो...
इस बीच, आतंकवादी समूहों के डर से राज्य की चुनावी मशीनरी गोपनीयता बनाए हुए है और यह सुनिश्चित कर रही है कि जीतने वाले और नामांकन भरने उम्मीदवारों के नाम लीक ना हों. बीजेपी नेता रैना ने नेकां और पीडीपी पर निशाना साधते हुए कहा कि शहरी स्थानीय निकाय चुनावों का बहिष्कार कर दोनों दलों ने ‘लोकतांत्रिक प्रक्रिया का मजाक’ बनाया है.
दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान: नीतीश सत्ता के बिना नहीं रह सकते, चुनाव से पहले वह फिर पलटी मार सकते हैं
यह पूछने पर कि क्या शोपियां से जीतने वाले उम्मीदवारों में कोई कश्मीरी पंडित भी है, रैना ने कहा, सभी 13 लोग स्थानीय मुसलमान हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं