विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2012

जालंधर : 72 घंटे बाद मलबे से जिंदा निकला मजदूर

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जालंधर में रविवार से मलबे में दबे एक मजदूर को 72 घंटे बाद सही सलामत बचाकर निकाल लिया गया है। मजदूर का नाम नीतीश है जो 23 साल का है।
जालंधर: जालंधर में रविवार से मलबे में दबे एक मजदूर को 72 घंटे बाद सही सलामत बचाकर निकाल लिया गया है। मजदूर का नाम नीतीश है जो 23 साल का है। बचाव काम में जुटे अधिकारियों का कहना है मलबे को हटाने के दौरान उन्हें नीतीश की आवाज सुनाई दी। इसके बाद उस तक पहुंचने के लिए एक टनल बनाकर उसे सुरक्षित बाहर निकाला लिया।

नीतीश का कहना है कि उसके कई साथी भी मलबे में दबें थे जिनकी मौत हो चुकी है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि मलबे में अभी भी कई लोग दबे है जो जिंदा हो सकते हैं।

इससे पहले बुधवार को भी जालंधर में ढही फैक्टरी से 48 घंटे बाद एक व्यक्ति को बचाया गया था। संदीप नाम के इस व्यक्ति को मलबे में बीच से रास्ता बनाकर कई घंटों की मशक्कत के बाद निकाला गया था। संदीप को कोई गंभीर चोट नहीं आई है और वह पूरी तरह स्वस्थ है लेकिन कमजोर हो गए संदीप को कुछ दिनों के लिए अस्पताल में ही रखा जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Jalandhar, Survivor Found After 3 Days, जालंधर, 3 दिन बाद जिंदा निकला मजदूर, Building Collapse, Factory Building Collapse, Jalandhar Factory Collapse, People Trapped Under Debris, जालंधर में इमारत गिरी, कारखाने की इमारत गिरी, जालंधर में कारखाने में हादसा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com