विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2015

जेटली ने याकूब की दया याचिका पर शत्रुघ्न के हस्ताक्षर पर जतायी आपत्ति

जेटली ने याकूब की दया याचिका पर शत्रुघ्न के हस्ताक्षर पर जतायी आपत्ति
अरुण जेटली की फाइल तस्वीर
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने याकूब मेमन को फांसी दिए जाने के खिलाफ़ दया याचिका पर पटना साहिब से बीजेपी सांसद-अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के हस्ताक्षर करने के कारण भाजपा को हुई शर्मिंदगी को लेकर बयान देते हुए कहा कि ये ‘बहुत दुखद’ है कि शत्रुघ्न सिन्हा पार्टी के रुख़ के विपरीत गए।

यह पूछे जाने पर सिन्हा ने याचिका पर हस्ताक्षर करके पार्टी के लिए शर्मिंदगी पैदा की है तो जेटली ने कहा, ‘निश्चित तौर पर यह हुआ है।’

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह सवाल उस व्यक्ति से पूछा जाना चाहिए जिसने दया याचिका पर हस्ताक्षर किया है।

अंग्रेज़ी ,समाचार चैनल 'टाइम्स नाउ'  से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, 'यह पार्टी का रुख़ नहीं है। मेरा मानना है कि यह बहुत ही दुखद है कि भाजपा का एक सदस्य ऐसी याचिका पर हस्ताक्षर करता है।'

जेटली ने कहा कि भाजपा की विचारधारा 1993 के मुंबई विस्फोटों और 26 /11 की आतंकी घटना में शामिल रहे लोगों के प्रति नरमी बरते जाने के खिलाफ़ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरुण जेटली, शत्रुघ्न सिन्हा, याकूब मेमन, दया याचिका, Arun Jaitley, Shatrughan Sinha, Yakub Memon
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com