विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2012

अंशुमान ने बीजेपी नेताओं से माफी मांगी

नई दिल्ली: बीजेपी नेता अरुण जेटली द्वारा एनआरआई अंशुमान मिश्रा को कानूनी नोटिस भेजे जाने के बाद अंशुमान ने बीजेपी नेताओं से माफी मांगी है।

उल्लेखनीय है कि अंशुमान ने झारखंड से बीजेपी की ओर से राज्यसभा के लिए नामांकन भरा था लेकिन आलाकमान की तरफ से इस पर आपत्ति जताए जाने के बाद अंशुमान को अपना नामांकन वापस लेना पड़ा था। नामांकन वापस लेने के बाद अंशुमान ने अरुण जेटली और मुरली मनोहर जोशी पर गंभीर आरोप लगाए थे।

अंशुमान का कहना था कि अरुण जेटली ने उनके साथ बैठकर क्रिकेट देखा और उससे फेवर भी मांगा था जिससे नाराज होकर उन्होंने अंशुमान को कानूनी नोटिस भेज दिया था। अंशुमान ने वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी पर 2-जी घोटाले के आरोपियों से मुलाकात करने का आरोप लगाया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Jaitely Serves Defamation Notice Against Anshuman, Arun Jaitley Anshuman Mishra, जेटली ने अंशुमान को भेजा नोटिस, अरुण जेटली, अंशुमान मिश्रा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com