जयपुर से हैदराबाद जा रहे एयरएशिया (AirAsia) के विमान में मंगलवार को अचानक खराबी आने के इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. इस विमान में 70 यात्री सवार थे. ये हादसा उस वक्त हुआ जब विमान लैंडिंग की तैयारी में था और तकनीकी खराबी के चलते उसके एक इंजन को बंद करना पड़ा. पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए एक इंजन के साथ ही विमान की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग करवाई.
एयर एशिया ने अपने बयान में कहा, एक विस्तृत निरीक्षण करने से पता चल रहा है कि क्या गलत हुआ.
"26 मई 2020 को जयपुर से हैदराबाद के लिए के परिचालन कर रहा विमान वीटी- IXC i51543 को एक तकनीकी
समस्या का सामना करना पड़ा और एक एहतियाती इंजन को बंद कर दिया. स्थिति को पेशेवर तरीके से संभालते हुए, चालक
दल शमशाबाद में उतर गया, जैसा कि निर्धारित था,
बयान में आगे कहा गया है, "हम विमान का विस्तृत निरीक्षण कर रहे हैं. डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) को सूचित किया है कि हम जांच में मदद कर रहे हैं.'
एयर एशिया ने अपने बयान में कहा"हमारे पायलट और चालक दल इन स्थितियों का प्रबंधन करने के लिए अनुभवी और प्रशिक्षित हैं,"
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 'फ्लाइट दोपहर 1.30 बजे तय कार्यक्रम के अनुसार उतरी और बेंगलुरु की आगे की यात्रा के लिए यात्रियों को दूसरी फ्लाइट में बिठाया गया.'
बता दें कि कोरोनावायरस लॉकडाउन के दो महीने बाद घरेलू उड़ान संचालन की बहाली के दूसरे दिन यह घटना हुई.
(इनपुट एजेंसी पीटीआई से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं