विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2020

पत्नी के चरित्र पर था शक, शख्स ने पत्थर से कुचल डाला सिर और चेहरा

जयपुर कमिश्नरी के आमेर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक महिला का सिर-कुचला शव पाया गया, और पुलिस ने इस मामले में महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है.

पत्नी के चरित्र पर था शक, शख्स ने पत्थर से कुचल डाला सिर और चेहरा
प्रतीकात्मक तस्वीर

जयपुर कमिश्नरी के आमेर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक महिला का सिर-कुचला शव पाया गया, और पुलिस ने इस मामले में महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रथम) अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि महिला की पहचान रेशमा मंगलानी (22) के रूप में की गई है, और उसके पति अयाज़ अहमद को गिरफ्तार किया गया है.

अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उसको अपनी पत्नी रेशमा के चरित्र पर संदेह था, इसलिए उसने योजनाबद्ध तरीके से षड्यन्त्र रचकर रेशमा को अपने पास बुलाया, फिर उसे आमेर की तरफ ले गया और एक सुनसान जगह ले जाकर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी एवं पहचान को छिपाने के लिए सिर व चेहरे को पत्थर से कुचल दिया. उन्होंने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, रेशमा और अयाज़ की शादी वर्ष 2017 में हुई थी, और वे पिछले लगभग एक साल से अलग रह रहे थे. रेशमा का तीन-चार महीने का बच्चा भी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: