विज्ञापन
This Article is From May 16, 2012

जया की सरकार का एक साल, 25 करोड़ का विज्ञापन

जया की सरकार का एक साल, 25 करोड़ का विज्ञापन
चेन्नई: जयललिता सरकार ने एक साल पूरा करने के अवसर पर तमिलनाडु के सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक की उपलब्धियों को गिनाने के लिए बुधवार को पूरे देश में मीडिया में व्यापक विज्ञापन दिया।

हालांकि इस मीडिया अभियान की आलोचना भी हुई। भाकपा ने इसे ‘अस्वीकार्य’ बताया और कहा कि एक राजनीतिक नेता की छवि के संवर्धन के लिए यह सरकारी धन की बर्बादी है।

चेन्नई, दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों से निकलने वाले लगभग सभी अंग्रेजी दैनिकों में राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक ने चार पृष्ठ के विज्ञापन दिए थे। इन अखबारों में आर्थिक पत्र भी शामिल हैं। विज्ञापन तमिल अखबारों में नजर आए लेकिन विपक्षी द्रमुक परिवार के अखबारों से ये नदारद रहे।

हालांकि सरकार ने करोड़ों रुपए के इस मीडिया विज्ञापन के खर्च के बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है लेकिन अनधिकारिक अनुमानों के अनुसार इस पर 15 से 25 करोड़ रुपए का खर्च आया होगा।

भाकपा के गुरूदास दासगुप्ता ने कहा कि सत्ता में रहने वालों लोगों के लिए अपनी छवि चमकाने के वास्ते सरकारी धन की बर्बादी ताजा संस्कृति बन गयी है। जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने भी इस विज्ञान की आलोचना की और कहा कि इस पर व्यय धन किसी और कार्य पर लगाया जा सकता था। उन्होंने धन का स्रोत जानना चाहा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Jailalitha's Government One Year Advertisement, जयललिता सरकार के एक साल, विज्ञापन का खेल