विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2012

जयललिता ने दिया ममता को झटका, संगमा के लिए समर्थन मांगा

नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर अकेली दिखाई दे रहीं ममता बनर्जी ने रविवार की रात तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को फोन कर एपीजे अब्दुल कलाम की उम्मीदवारी पर समर्थन मांगा लेकिन जयललिता ने उल्टा दाव खेल दिया। जयललिता ने ममता की बात को नहीं माना अलबत्ता उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए पीए संगमा का समर्थन करें।

ममता के लिए जयललिता का यह जवाब किसी झटके से कम नहीं है। क्योंकि इससे पहले मुलायम सिंह भी कलाम की उम्मीदवारी के मसले पर ममता का साथ छोड़ चुके हैं। इसके बाद ममता, कलाम की उम्मीदवारी को लेकर अलग−थलग पड़ गईं हैं।   

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
J Jailalitha, Mamta Banerjee, Support For Sangma, Presidential Elections, जे जयललिता, ममता बनर्जी, संगमा का समर्थन, राष्ट्रपति चुनाव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com