विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2015

कश्मीर के पुलवामा में CRPF टीम पर ग्रेनेड हमले में दो जवान और दो नागरिक घायल

कश्मीर के पुलवामा में CRPF टीम पर ग्रेनेड हमले में दो जवान और दो नागरिक घायल
प्रतीकात्मक फोटो
श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा बलों पर उग्रवादियों ने आज ग्रेनेड हमला किया, जिसमें सीआरपीएफ के दो जवानों सहित कम से कम चार लोग घायल हो गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने पम्पोर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर द्रांगबल में सीआरपीएफ के एक दल पर ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड के फटने से निकली किरचियों से सीआरपीएफ के दो जवान तथा उतने ही असैनिक घायल हो गए।’

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि पूरे इलाके को घेर लिया गया है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पुलवामा, सीआरपीएफ, ग्रेनेड हमला, Jammu-Kashmir Assembly, CRPF, Grenade Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com