प्रतीक यादव ने कहा कि उनकी कार पर बेवजह बखेड़ा खड़ा किया जा रहा है.
लखनऊ:
सपा में पिछले दिनों पिता मुलायम सिंह और बेटे अखिलेश यादव में घमासान के बीच दूसरे पुत्र प्रतीक(27) भी सुर्खियों का सबब बने. हालांकि यह सही है कि वह सियासत की वजह से नहीं बल्कि अपनी पसंदीदा लैंबोर्गिनी कार के चलते सुर्खियों में रहे. पहले जब परिवार में झगड़ा चरम पर था तब उसी दौरान अपनी पांच करोड़ रुपये की इस कार के साथ जब वह लखनऊ की सड़कों पर गुजरे तो चर्चा का केंद्र बने. वह इसलिए भी अहम है क्योंकि उस दौरान मुलायम और अखिलेश पार्टी के सिंबल साइकिल के लिए चुनाव आयोग में आमने-सामने थे.
सिर्फ इतना ही नहीं उसके बाद उन्होंने अपनी प्रिय कार का फोटो इंस्टाग्राम पर हैशटैग ब्लू बेल्ट के साथ शेयर किया. वह अब इसलिए चर्चा में हैं क्योंकि उनकी अपर्णा यादव(26) लखनऊ कैंट से सपा की प्रत्याशी हैं. इस सीट पर वह दिग्गज रीता बहुगुणा जोशी को टक्कर दे रही हैं. रीता बहुगुणा ने पिछली बार यह सीट कांग्रेस के टिकट पर जीती थी लेकिन इस बार उन्होंने पाला बदलते हुए बीजेपी का दामन थामन लिया. लिहाजा अबकी बार वह बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.

इन सब वजहों से लगातार सुर्खियों में रहे प्रतीक यादव ने आखिरकार अपनी महंगी कार पर सफाई देते हुए समाचार एजेंसी ANI से कहा है, ''मैंने लोन पर कार ली है. मेरे पास पूरे कागज हैं. मैं इनकम टैक्स देता हूं तो फिर यह विवाद क्यों खड़ा किया जा रहा है?''
इसके साथ ही प्रतीक ने कहा कि उनकी राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है और वह रीयल एस्टेट के कारोबार पर ध्यान देते हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा, ''यदि मैं पांच करोड़ रुपये प्रॉपर्टी में निवेश कर देता तब कोई कुछ नहीं कहता.''
इसके साथ ही जब उनसे पूछा गया कि आपके परिवार के 22 सदस्य राजनीति में हैं तो उन्होंने कहा, ''इसमें मेरा नाम शामिल नहीं किया जाना चाहिए. यदि मुझे ऐसा करना होता तो बहुत पहले ही ऐसा कर सकता था. मेरा पूरा ध्यान अपने बिजनेस पर है.''
सिर्फ इतना ही नहीं उसके बाद उन्होंने अपनी प्रिय कार का फोटो इंस्टाग्राम पर हैशटैग ब्लू बेल्ट के साथ शेयर किया. वह अब इसलिए चर्चा में हैं क्योंकि उनकी अपर्णा यादव(26) लखनऊ कैंट से सपा की प्रत्याशी हैं. इस सीट पर वह दिग्गज रीता बहुगुणा जोशी को टक्कर दे रही हैं. रीता बहुगुणा ने पिछली बार यह सीट कांग्रेस के टिकट पर जीती थी लेकिन इस बार उन्होंने पाला बदलते हुए बीजेपी का दामन थामन लिया. लिहाजा अबकी बार वह बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.

इन सब वजहों से लगातार सुर्खियों में रहे प्रतीक यादव ने आखिरकार अपनी महंगी कार पर सफाई देते हुए समाचार एजेंसी ANI से कहा है, ''मैंने लोन पर कार ली है. मेरे पास पूरे कागज हैं. मैं इनकम टैक्स देता हूं तो फिर यह विवाद क्यों खड़ा किया जा रहा है?''
इसके साथ ही प्रतीक ने कहा कि उनकी राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है और वह रीयल एस्टेट के कारोबार पर ध्यान देते हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा, ''यदि मैं पांच करोड़ रुपये प्रॉपर्टी में निवेश कर देता तब कोई कुछ नहीं कहता.''
इसके साथ ही जब उनसे पूछा गया कि आपके परिवार के 22 सदस्य राजनीति में हैं तो उन्होंने कहा, ''इसमें मेरा नाम शामिल नहीं किया जाना चाहिए. यदि मुझे ऐसा करना होता तो बहुत पहले ही ऐसा कर सकता था. मेरा पूरा ध्यान अपने बिजनेस पर है.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रतीक यादव, सपा, समाजवादी पार्टी, लैंबोर्गिनी कार, अखिलेश यादव, अपर्णा यादव, प्रतीक यादव लैबोर्गिनी कार, Prateek Yadav, SP, Samajwadi Party, Lamborghini Cars, Akhilesh Yadav, Aparna Yadav, Prateek Yadav Lamborghini, Khabar Assembly Polls 2017, UP Assembly Polls 2017, यूपी विधानसभा चुनाव 2017