मुम्बई:
मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमलों के दोषी अजमल कसाब की सुरक्षा में करीब 11 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं और उसकी सुरक्षा में लगी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने सरकार से यह धन मांगा है। आईटीबीपी ने आर्थर रोड जेल में बंद कसाब की सुरक्षा पर खर्च हुए धन के लिए महाराष्ट्र सरकार को 10.87 करोड़ रुपये का बिल थमाया है और पैसा वापस मांगा है जिससे राज्य सरकार हैरान है। आईटीबीपी के महानिदेशक आरके भाटिया ने 28 मार्च 2009 से 30 सितंबर 2010 की अवधि के बीच कसाब की सुरक्षा पर हुए खर्च के रूप में महाराष्ट्र सरकार से 10.87 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा है। कसाब की 24 घंटे सुरक्षा में आईटीबीपी के 200 कमांडो लगे हैं। महाराष्ट्र की प्रधान गृह सचिव मेधा गाडगिल ने बताया कि राज्य सरकार आईटीबीपी को पत्र लिखकर अपनी स्थिति स्पष्ट करेगी कि यह केवल राज्य सरकार की जिम्मेदारी नहीं है। उन्होंने कहा, हम उन्हें पत्र लिखने की प्रक्रिया में हैं। हम स्पष्ट करेंगे कि 26/11 का आतंकवादी हमला सिर्फ महाराष्ट्र का मुद्दा नहीं है बल्कि एक राष्ट्रीय मुद्दा है। गृह विभाग के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, कसाब और उसके सहयोगियों ने जो कुछ किया वह न सिर्फ मुम्बई पर बल्कि भारत पर हमला था। राज्य सरकार से सुरक्षा खर्च वहन करने के लिए कहना उचित नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कसाब, सुरक्षा, बिल, महाराष्ट्र, सरकार