प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के मुख्य संचालन अधिकारी शेरिल सैंडबर्ग से मुलाकात 'बेहद लाभकारी' रही। उनके साथ शासन और जनता तथा सरकार के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने में फेसबुक की भूमिका पर चर्चा हुई।
फेसबुक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा, "शेरिल सैंडबर्ग से मुलाकात बेहद लाभकारी रही। उन्होंने बताया कि फेसबुक के लिए भारत बेहद अहम देश है, क्योंकि यहां सक्रिय उपयोगकर्ता की संख्या काफी ज्यादा है।"
उन्होंने कहा, "सोशल मीडिया के एक उत्सुक उपयोगकर्ता के नाते उनसे इस प्लेटफॉर्म का उपयोग शासन और जनता तथा सरकार के बीच बेहतर संवाद कायम करने के बारे में चर्चा हुई। मैंने इस बारे में भी चर्चा की कि भारत में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने में फेसबुक किस प्रकार लाभदायक हो सकता है।"
उन्होंने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के सिलसिले में फेसबुक से मदद मांगी।
मोदी ने पोस्ट किया, "हमारा इरादा सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने का है और इसमें फेसबुक की मदद के बारे में मैंने सैंडबर्ग से बात की।"
मोदी फेसबुक पर 1.8 करोड़ फेसबुक मित्रों के साथ दूसरे सबसे प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं