यह ख़बर 11 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

उज्जैन में आयकर अफसर की हत्या

खास बातें

  • मध्य प्रदेश के उज्जैन में आयकर विभाग के अधिकारी अरुण दीवान की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई है। दीवान इंदौर में पदस्थ थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उज्जैन:

मध्य प्रदेश के उज्जैन में आयकर विभाग के अधिकारी अरुण दीवान की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई है। दीवान इंदौर में पदस्थ थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवास रोड पर स्थित श्रीविशाला कॉलोनी में रहने वाले दीवान की रविवार की दोपहर को चाकुओं से गोदकर हत्या की गई है। दीवान का शव बाथरुम में मिला है और उनके मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था।

पुलिस अधीक्षक राकेश गुप्ता ने बताया है कि पड़ोसियों ने झगड़े की आवाज सुनी और उसी के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस जांच कर रही है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बताया गया है कि दीवान घर में अकेले रहते थे और इंदौर में पदस्थापना से पहले उज्जैन में ही पदस्थ रहे हैं। अमूमन हर रविवार को उज्जैन आ जाया करते थे। पुलिस को जानकारी मिली है कि बदमाश मोटर साइकिल से आए थे और उनकी संख्या दो थी।