विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2012

उज्जैन में आयकर अफसर की हत्या

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में आयकर विभाग के अधिकारी अरुण दीवान की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई है। दीवान इंदौर में पदस्थ थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवास रोड पर स्थित श्रीविशाला कॉलोनी में रहने वाले दीवान की रविवार की दोपहर को चाकुओं से गोदकर हत्या की गई है। दीवान का शव बाथरुम में मिला है और उनके मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था।

पुलिस अधीक्षक राकेश गुप्ता ने बताया है कि पड़ोसियों ने झगड़े की आवाज सुनी और उसी के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस जांच कर रही है।

बताया गया है कि दीवान घर में अकेले रहते थे और इंदौर में पदस्थापना से पहले उज्जैन में ही पदस्थ रहे हैं। अमूमन हर रविवार को उज्जैन आ जाया करते थे। पुलिस को जानकारी मिली है कि बदमाश मोटर साइकिल से आए थे और उनकी संख्या दो थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उज्जैन, Ujjain, आयकर अफसर की हत्या, IT Officer