नागपुर:
आयकर अधिकारियों ने पूति समूह में संदिग्ध निवेश के आरोपों की जांच के सिलसिले में गुरुवार को भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी से चार घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की।
सूत्रों ने बताया कि गडकरी को पहले 1 फरवरी को पेश होना था। आयकर (अनुसंधान) निदेशक गीता रविचंद्रन ने मध्य नागपुर के सदर क्षेत्र में स्थित कार्यालय में उनसे पूछताछ की।
पूर्ति समूह और कुछ अन्य कंपनियों में निवेश और उनके निजी लेनदेन से संबंधित सवालों के जवाब में भाजपा नेता के प्रतिनिधि ने 25 पृष्ठों का दस्तावेज पहले ही सौंपा था।
गडकरी ने किसी गड़बडी के आरोप से इनकार किया है और कहा कि उन्होंने कुछ समय पहले ही पूर्ति समूह से इस्तीफा दे दिया था।
आयकर विभाग ने इस महीने के दूसरे पखवाड़े में पेश होने के लिए गडकरी को समन जारी किया था। आयकर अधिकारी उनकी कंपनियों और उनके खिलाफ कर वंचना के आरोपों की जांच कर रहे हैं।
आयकर विभाग उन विभिन्न कंपनियों की जांच कर रहा है जिन्होंने गडकरी की कंपनी पूर्ति पावर एंड सुगर लि. में निवेश किए हैं। सूत्रों के अनुसार विभाग ने कथित तौर पर 30 कंपनियों का पता लगाया है जिनका पूर्ति पावर एंड सुगर लि. से ‘‘लेनदेन’’ है।
आयकर अधिकारियों ने 22 जनवरी को मुंबई में 11 परिसरों की जांच की थी जो पूर्ति समूह से कथित तौर पर जुड़ी कंपनियों से संबद्ध थे। बताए गए पतों पर ऐसी इन कंपनियों के कोई चिह्न नहीं थे।
गडकरी के निजी सहायक मनोज वाडेकर ने कहा कि भाजपा नेता आज ही आयकर अधिकारियों के समक्ष पेश हुए क्योंकि कल उनका दिल्ली में हो रही पार्टी की कोर समिति की बैठक में शामिल होने का कार्यक्रम है।
(इनपुट भाषा से भी)
सूत्रों ने बताया कि गडकरी को पहले 1 फरवरी को पेश होना था। आयकर (अनुसंधान) निदेशक गीता रविचंद्रन ने मध्य नागपुर के सदर क्षेत्र में स्थित कार्यालय में उनसे पूछताछ की।
पूर्ति समूह और कुछ अन्य कंपनियों में निवेश और उनके निजी लेनदेन से संबंधित सवालों के जवाब में भाजपा नेता के प्रतिनिधि ने 25 पृष्ठों का दस्तावेज पहले ही सौंपा था।
गडकरी ने किसी गड़बडी के आरोप से इनकार किया है और कहा कि उन्होंने कुछ समय पहले ही पूर्ति समूह से इस्तीफा दे दिया था।
आयकर विभाग ने इस महीने के दूसरे पखवाड़े में पेश होने के लिए गडकरी को समन जारी किया था। आयकर अधिकारी उनकी कंपनियों और उनके खिलाफ कर वंचना के आरोपों की जांच कर रहे हैं।
आयकर विभाग उन विभिन्न कंपनियों की जांच कर रहा है जिन्होंने गडकरी की कंपनी पूर्ति पावर एंड सुगर लि. में निवेश किए हैं। सूत्रों के अनुसार विभाग ने कथित तौर पर 30 कंपनियों का पता लगाया है जिनका पूर्ति पावर एंड सुगर लि. से ‘‘लेनदेन’’ है।
आयकर अधिकारियों ने 22 जनवरी को मुंबई में 11 परिसरों की जांच की थी जो पूर्ति समूह से कथित तौर पर जुड़ी कंपनियों से संबद्ध थे। बताए गए पतों पर ऐसी इन कंपनियों के कोई चिह्न नहीं थे।
गडकरी के निजी सहायक मनोज वाडेकर ने कहा कि भाजपा नेता आज ही आयकर अधिकारियों के समक्ष पेश हुए क्योंकि कल उनका दिल्ली में हो रही पार्टी की कोर समिति की बैठक में शामिल होने का कार्यक्रम है।
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बीजेपी अध्यक्ष, नितिन गडकरी, पूर्ति ग्रुप, आयकर विभाग, Income Tax Department, Nitin Gadkari, Purti Group