इसरो की अगले साल एक साथ 68 उपग्रह प्रक्षेपित करने की योजना

इसरो की अगले साल एक साथ 68 उपग्रह प्रक्षेपित करने की योजना

फाइल फोटो

खास बातें

  • ये वास्‍तव में दूसरे देशों ने नैनो उपग्रह होंगे
  • एक ही मिशन में इतने सेटेलाइट के प्रक्षेपण का रिकॉर्ड बनेगा
  • इससे पहले जून में एक साथ 20 उपग्रह छोड़े गए
बेंगलुरु:

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अगले साल के प्रारंभ में एक ही मिशन में रिकॉर्ड 68 उपग्रहों के प्रक्षेपण की योजना बना रहा है.

एंट्रिक्स सीएमडी राकेश शशिभूषण ने यहां एक सवाल के जवाब में कहा, ''प्रक्षेपण तो कई होने हैं. यह एक खास प्रक्षेपण है जिसमें हम करीब 68 उपग्रहों (को भेजने) की योजना बना रहे हैं, यह भी एक प्रक्षेपण है जिसे अंतिम रूप दिया जाना है.'' उल्‍लेखनीय है कि एंट्रिक्स इसरो की वाणिज्यिक इकाई है.

अधिकारियों के मुताबिक यदि सब कुछ ठीक रहा तो अगले छह सात महीने में यह प्रक्षेपण हो सकता है और 'उपग्रह दूसरे देशों के नैनो उपग्रह होंगे.' अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक रिकॉर्ड बनाते हुए इसरो ने जून में एक मिशन में 20 उपग्रहों को प्रक्षेपित किया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com