विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2012

इस्पात कंपनी के जरिये पहुंचा कई नेताओं को फायदा, जेटली ने की जांच की मांग

इस्पात कंपनी के जरिये पहुंचा कई नेताओं को फायदा, जेटली ने की जांच की मांग
नई दिल्ली: बीजेपी नेता अरुण जेटली ने सरकार के कुछ नेताओं को एक इस्पात कंपनी के जरिये कथित तौर पर पैसे दिए जाने के मामले में जांच के लिए एसआईटी गठित करने की मांग की है।

एनडीटीवी ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया था कि एक इस्पात कंपनी के जरिये सरकार के कई नेताओें को पैसा मिला। इस मामले में आयकर विभाग ने इस इस्पात कंपनी के दफ्तर से कुछ कागजात जब्त किए थे। इन कागजातों के सामने आने के बाद जेटली ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने की मांग की है। इसके अलावा जेटली ने अरविंद केजरीवाल की तरफ से रॉबर्ट वाड्रा पर लगाए गए आरोपों की भी जांच की मांग की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Arun Jaitley, Jaitley Wants SIT Probe, अरुण जेटली, जेटली ने की एसआईटी जांच की मांग, Steel Scam, स्टील घोटाला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com