
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ( फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गुजरात में एक दिन में किए थे चार मंदिरों के दर्शन
अमेठी में दुर्गा पंडाल में किए दर्शन
क्या हिंदू वोटरों को साध रहे हैं कांग्रेस उपाध्यक्ष
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 15 मिनट में चढ़ डालीं 1000 सीढ़ियां, जानें क्या था मकसद...
ध्यान देने वाली बात यह है कि अभी तक इस तरह की राजनीति पर बीजेपी का ही एकाधिकार रहा है. लेकिन अब राहुल गांधी भी मंदिर जाने लगे है. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि राहुल गांधी अब हिंदू वोटने को साधने में जुटे हैं. ऐसा इसलिए भी हो सकता है क्योंकि लोकसभा चुनाव में हार के कारणों को जानने के लिए बनी एंटनी समिति में कहा गया था कि पार्टी की करारी हार के पीछे मुस्लिम तुष्टीकरण भी हो सकता है. हालांकि कुछ कांग्रेस के नेताओं ने इस बात को नकार दिया था.
वीडियो : दुर्गा पंडाल में टेका माथा
वहीं गुजरात कांग्रेस ने इस बात को स्वीकार किया है कि राज्य में बीजेपी के हिंदुत्व का सामना करने के लिए कांग्रेस अब नरम हिंदुत्व की ओर जाएगी. जबकि कुछ कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राहुल से पहले सोनिया, राजीव और इंदिरा गांधी भी मंदिर जाती थीं. इसमें नया कुछ भी नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं