विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2015

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी का सवाल, क्या भारत इस्लामिक स्टेट के संपर्क में है?

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी का सवाल, क्या भारत इस्लामिक स्टेट के संपर्क में है?
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने शनिवार को सवाल किया कि क्या भारत लीबिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के संपर्क में है?

पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने ट्वीट किया, "लीबिया के सिर्ते में दो भारतीयों के रिहा किए जाने पर खुश हूं और अन्य अगवा लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं। सुषमा स्वराज जब इसका श्रेय ले रही हैं, तो सवाल यह है कि क्या भारत लीबिया में इस्लामिक स्टेट के संपर्क में है।"

उन्होंने पूछा, "विदेश मंत्री का लीबिया में इस्लामिक स्टेट के साथ सीधा हॉटलाइन दिख रहा है, तो फिर पंजाब के अगवा किए गए 57 लोगों के साथ क्या हुआ, विदेश मंत्री बताएंगी कि वे जिंदा हैं या मर गए हैं।"

गौरतलब है कि इस्लामिक स्टेट ने शुक्रवार को लीबिया में चार भारतीय शिक्षकों को अगवा कर लिया था और जिनमें से दो को बाद में रिहा कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी, आईएस, आईएसआईएस, सुषमा स्वराज, Sushma Swaraj, ISIS, IS, Manish Tiwari
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com