विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2014

मणिपुर : एएफएसपीए के खिलाफ 14 साल से अनशन कर रहीं इरोम शर्मिला आज होंगी रिहा

मणिपुर : एएफएसपीए के खिलाफ 14 साल से अनशन कर रहीं इरोम शर्मिला आज होंगी रिहा
मणिपुर:

पिछले 14 सालों से अनशन कर रहीं इरोम शर्मिला को आज न्यायिक हिरासत से रिहा कर दिया जाएगा। मणिपुर में आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल पावर्स एक्ट के खिलाफ वर्ष 2000 में इरोम ने अनशन शुरू किया था। मंगलवार को शर्मिला के खिलाफ दायर आत्महत्या के प्रयास के एक मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि इरोम के खिलाफ खुदकुशी के प्रयास का कोई आधार नहीं है और उन्हें तुरंत रिहा किया जाना चाहिए।

इरोम एएफएसपीए के खिलाफ अनशन कर रही हैं। उनके मुताबिक, सुरक्षा बल इस एक्ट का गलत इस्तेमाल करते हैं और किसी भी शख्स को गिरफ्तार कर प्रताड़ित करते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com