विज्ञापन
This Article is From May 05, 2018

घूस को लेकर रेलवे के तीन अधिकारी जांच के दायरे में, दोषी होने पर मिलेगी यह सजा

रेलवे ‘यात्री टिकट सुविधा केंद्र’ के संचालकों से कथित तौर पर तीन लाख रुपये घूस लेने के मामले में उत्तरी रेलवे के तीन वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ जांच करायेगा.

घूस को लेकर रेलवे के तीन अधिकारी जांच के दायरे में, दोषी होने पर मिलेगी यह सजा
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: रेलवे ‘यात्री टिकट सुविधा केंद्र’ के संचालकों से कथित तौर पर तीन लाख रुपये घूस लेने के मामले में उत्तरी रेलवे के तीन वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ जांच करायेगा. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. अपनी टिकट प्रणाली का विस्तार करने के लिए रेलवे ने 2014 में ‘यात्री टिकट सुविधा केंद्र’ (वाईटीएसके) शुरू किया था. उन्होंने बताया कि उन अधिकारियों में से एक नई दिल्ली में वरिष्ठ विभागीय वाणिज्यिक प्रबंधक हैं. अगर इन अधिकारियों को भ्रष्टाचार का दोषी पाया जाता है, तो इनको पद से निष्कासित कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: सीबीआई ने रिश्वत लेने के आरोप में चार अधिकारियों को किया गिरफ्तार

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी को इस मामले में शिकायत मिली थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि तीनों अधिकारियों ने पूरे जोन में इन केंद्रों का आधुनिकीकरण और संचालन के लिए लाइसेंस देने के लिए रिश्वत की मांग की थी, जब वे सभी दिल्ली में कार्यरत थे.

VIDEO: जजों के नाम पर रिश्वत लेने का मामला, SC ने खारिज की याचिका
सूत्रों ने बताया कि लोहानी को कथित आरोपियों के खिलाफ सबूत के तौर पर ऑडियो और वीडियो क्लिप दिए गए थे, जिसके बाद रेलवे बोर्ड ने जांच कराने का निर्णय लिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com