विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2015

असहिष्‍णुता : किसने किया आमिर का विरोध और कौन आया समर्थन में

असहिष्‍णुता : किसने किया आमिर का विरोध और कौन आया समर्थन में
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: अभिनेता आमिर खान देश में असहिष्णुता को लेकर की गयी अपनी टिप्पणी के लिए भाजपा और कुछ फिल्मी हस्तियों के निशाने पर आ गए। भाजपा ने उनके बयान को देश को बदनाम करने की कांग्रेस की ‘गहरी राजनीतिक साजिश’ से जोड़ा।

लेकिन कांग्रेस, दूसरी राजनीतिक पार्टियों और कुछ फिल्मी हस्तियों ने उनका बचाव भी किया और कहा कि सरकार ‘सच कहने’ के लिए अपने आलोचकों को देशद्रोही करार नहीं दे सकती, धमका नहीं सकती।

आमिर के बयान का विरोध करने वाले...
- कई हिट फिल्मों में आमिर के साथ काम कर चुके अनुपम खेर ने उन पर हमला बोलते हुए कहा, ‘वह जो हैं, भारत ने उन्हें वह बनाया है।’ उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘प्रिय आमिर खान। क्या आपने किरण से पूछा कि वह कौन से देश जाना पसंद करेंगी? क्या आपने उन्हें बताया कि इसी देश ने आपको आमिर खान बनाया। क्या आपने किरण को बताया कि आप बुरे दौर में इस देश में रहे हैं लेकिन आपने कभी भी बाहर जाने के बारे में नहीं सोचा।’ अभिनेता ने आमिर के ‘अतिथि देवो भव:’ अभियान और उनके लोकप्रिय टीवी कार्यक्रम ‘सत्यमेव जयते’ को लेकर कटाक्ष करते हुए सवाल किया कि ‘अतुल्य भारत’ कब उनके लिए ‘असहिष्णु भारत’ बन गया? क्या केवल 7-8 महीनों में।’

एक 'गुमनाम' प्रशंसक का खुला खत, आमिर खान के नाम, जिसके साथ हम रहना चाहते हैं...

- आमिर को ‘रंगीला’ जैसी हिट फिल्म में निर्देशित करने वाले निर्माता निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने ट्विटर पर लिखा, ‘असहिष्णुता के बारे में शिकायत कर रही कुछ हस्तियां ऐसा करने वाली आखिरी हस्तियां होनी चाहिए क्योंकि कथित असहिष्णु देश में ही वे जानीमानी हस्तियां बनी हैं। किसी भी देश की तुलना में भारत सबसे सहिष्णु देश है और अगर कुछ लोग यहां भी नाखुश हैं तो उन्हें बताना चाहिए कि वे किस में देश जाएंगे।’

- आमिर का नाम लिए बिना अभिनेत्री रवीना टंडन ने ट्वीट किया, ‘वे सभी लोग जो मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनते देखना चाहते थे, वे इस सरकार को गिराना चाहते हैं। दुख की बात है कि राजनीति की वजह से वे देश को शर्मसार कर रहे हैं।’

- फिल्‍मकार अशोक पंडित ने निशाना साधते और चेतावनी देते हुए कहा, "अब आमिर को भी असहिष्णुता महसूस हो रही है। हम सबको एक बार फिर साबित करना होगा कि हम सच में असहिष्णु हैं।"

- भाजपा सांसद और हिन्दुत्व नेता योगी आदित्यनाथ ने खान पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह भारत छोड़ना चाहते हैं तो किसी ने भी उन्हें भारत छोड़कर जाने से नहीं रोका है और इससे देश की आबादी कम करने में मदद मिलेगी।

आमिर के समर्थन में...
- कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आमिर का बचाव करते हुए कहा कि सरकार को खुद पर और प्रधानमंत्री पर सवाल उठाने वाले सभी लोगों को ‘‘देशद्रोही, राष्ट्र विरोधी या प्रेरित’’ करार देने की बजाए यह समझने के लिए लोगों तक पहुंचना चाहिए कि उन्हें क्या चीज परेशान कर रही है। राहुल ने आमिर का बचाव करते हुए सरकार से अपने आलोचकों को ‘‘देशद्रोही, राष्ट्र विरोधी या प्रेरित’’ करार देने की बजाए लोगों तक पहुंच बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा, ‘‘यही भारत में समस्याओं को सुलझाने का तरीका है, धौंस जमाना, धमकाना या अनुचित व्यवहार करना उचित नहीं है।’’

- माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने राहुल के विचार साझा किए। येचुरी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘अब एक अभिनेता ने बेखौफ होकर कुछ बोला है, क्या भाजपा यह स्वीकार करेगी कि यह आरोप मनगढ़ंत था कि लोग बिहार चुनाव को लेकर असहिष्णुता की बात कर रहे थे।’’ माकपा नेता ने कहा, ‘‘आमिर ने दर्शक दीर्घा में बैठे हुए मंत्रियों से जटिल मुद्दों की बात की। उनकी बात सुनी जानी चाहिए और सत्ता पक्ष से सच्चाई बयां करने के लिए उन्हंे धमकाया नहीं जाना चाहिए।’’

- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने देश में बढ़ती असहिष्णुता एवं असुरक्षा के खिलाफ ‘बोलने’ के लिए आमिर की ‘सराहना’ करते हुए केंद्र से लोगों में सुरक्षा की भावना भरने की दिशा में कदम उठाने के लिए कहा। केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘आमिर खान के शब्द सही थे। मैं :यह सब: बोलने के लिए उनकी सराहना करता हूं।’’

- फिल्‍म अभिनेता रजा मुराद के मुताबिक एसी कमरों में बैठकर समस्‍याओं को नकारना आसान है। आप कश्‍मीरी पंडितों या मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों के कैंप जाकर देखें माहौल कैसा है? आमिर खान और किरण राव इस देश के नागरिक हैं। उन्‍हें अपनी बात कहने का हक है।

- कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने आमिर का बचाव करते हुए कहा कि अभिनेता ने भाजपा के कई नेताओं की मौजूदगी में जो कहा वह पूरी दुनिया कह रही है, पूरा भारत कह रहा है और सही सोच वाले सभी लोग कह रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आमिर खान, असहिष्णुता, राहुल गांधी, अनुपम खेर, रवीना टंडन, सीताराम येचुरी, Amir Khan, Intolerance, Rahul Gandhi, Anupam Kher On Twitter, Sitaram Yechury
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com