विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2015

पीएम मोदी ने राज्य सरकारों से कहा, जूनियर पोस्ट के लिए न लें इंटरव्यू

पीएम मोदी ने राज्य सरकारों से कहा, जूनियर पोस्ट के लिए न लें इंटरव्यू
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार को समाप्त करने की मुहिम के तौर पर छोटी नौकरियों से इंटरव्यू को खत्म करने की जोरदार पैरवी की।

पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से कहा, गरीब के बच्चे का जब नौकरी के लिए इंटरव्यू का समय आता है, तो वह पैरवी ढूंढता है। वह सोचता है कि सिफारिश के लिए किसके पास जाऊं। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि ऐसा कोई मनोवैज्ञानिक नहीं है जो दो मिनट में यह वैज्ञानिक जांच पूरी कर ले कि कोई व्यक्ति उस नौकरी का पात्र है या नहीं है।

प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया कि छोटी नौकरियों के लिए बिना इंटरव्यू के ऑनलाइन मार्कशीट के आधार पर क्यों नहीं विचार किया जा सकता है? उन्होंने कहा कि किसी नौकरी में ऑनलाइन मार्कशीट के आधार पर जो भी मेरिट के अनुरूप आए, उन्हें चुना जाए।

उन्होंने हालांकि कहा कि जिन नौकरियों में फिजिकल फिटनेस की जरूरत होती है और जिन बड़ी नौकरियों में अनुभव एवं व्यक्तित्व का महत्व होता है, वहां इंटरव्यू ठीक है।

पीएम मोदी ने कहा, मैं राज्य सरकारों से आग्रह करता हूं कि छोटी-छोटी नौकरियों में इंटरव्यू की अनिवार्यता को समाप्त किया जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, स्वतंत्रता दिवस, लाल किला, पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण, हिन्दी समाचार, हिन्दी न्यूज, Narendra Modi, Independence Day, Red Fort, Job Interview, Hindi News