मोहाली:
देश में विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय खोले जाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने रविवार को खेद जताया कि देश में कई सारे विश्वविद्यालय शैक्षिक दुकान के रूप में काम कर रहे हैं।
इंडियन स्कूल आफ बिजनेस के मोहाली कैंपस का उद्घाटन करने के बाद छात्रों एवं संकाय सदस्यों को संबोधित करते हुए चिदम्बरम ने कहा, "मुझे खेद है कि हमारे बहुत से विश्वविद्यालय शैक्षिक दुकान की तरह काम कर रहे हैं। जो कि प्रशिक्षित शिक्षकों की कमी और खराब बुनियादी ढांचा के साथ काम कर रहे हैं। हमें इंडियन स्कूल आफ बिजनेस की तरह के विश्वस्तरीय संस्थान की जरूरत है।"
वित्त मंत्री ने बैंकों से आग्रह किया कि छात्रों को सुविधाजनक तरीके से शिक्षा ऋण मुहैया कराएं। उन्होंने कहा कि अब तक 24 लाख छात्रों ने 52,000 करोड़ रुपये का शिक्षा ऋण लिया है।
इंडियन स्कूल आफ बिजनेस के मोहाली कैंपस का उद्घाटन करने के बाद छात्रों एवं संकाय सदस्यों को संबोधित करते हुए चिदम्बरम ने कहा, "मुझे खेद है कि हमारे बहुत से विश्वविद्यालय शैक्षिक दुकान की तरह काम कर रहे हैं। जो कि प्रशिक्षित शिक्षकों की कमी और खराब बुनियादी ढांचा के साथ काम कर रहे हैं। हमें इंडियन स्कूल आफ बिजनेस की तरह के विश्वस्तरीय संस्थान की जरूरत है।"
वित्त मंत्री ने बैंकों से आग्रह किया कि छात्रों को सुविधाजनक तरीके से शिक्षा ऋण मुहैया कराएं। उन्होंने कहा कि अब तक 24 लाख छात्रों ने 52,000 करोड़ रुपये का शिक्षा ऋण लिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं