दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंके जाने की घटना के एक दिन बाद दिल्ली के पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और समझा जाता है कि उन्होंने घटना के बारे में मंत्री को जानकारी दी।
सुरक्षा में खामी के आरोपों पर बस्सी ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, 'इस तरह के आरोप गलत और बेबुनियाद हैं। मैं साफ करना चाहता हूं कि आयोजन स्थल पर पर्याप्त बंदोबस्त किए गए थे और सुरक्षा में कोई खामी नहीं थी।' केजरीवाल की सुरक्षा के बारे में पूछे जाने पर बस्सी ने ब्योरा नहीं दिया और कहा कि मुख्यमंत्री को हमेशा पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की गई है और दी जाती रहेगी।
बस्सी ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल पर स्याही फेंकने वाली महिला को कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया और मामले में जांच चल रही है। आम आदमी सेना की पंजाब इकाई की प्रभारी होने का दावा करने वाली 26 वर्षीय भावना अरोड़ा ने रविवार को एक रैली में केजरीवाल पर स्याही फेंक दी थी। दिल्ली सरकार की वाहनों की सम-विषम योजना की सफलता मनाने के लिए रैली का आयोजन किया गया था।
सुरक्षा में खामी के आरोपों पर बस्सी ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, 'इस तरह के आरोप गलत और बेबुनियाद हैं। मैं साफ करना चाहता हूं कि आयोजन स्थल पर पर्याप्त बंदोबस्त किए गए थे और सुरक्षा में कोई खामी नहीं थी।' केजरीवाल की सुरक्षा के बारे में पूछे जाने पर बस्सी ने ब्योरा नहीं दिया और कहा कि मुख्यमंत्री को हमेशा पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की गई है और दी जाती रहेगी।
बस्सी ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल पर स्याही फेंकने वाली महिला को कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया और मामले में जांच चल रही है। आम आदमी सेना की पंजाब इकाई की प्रभारी होने का दावा करने वाली 26 वर्षीय भावना अरोड़ा ने रविवार को एक रैली में केजरीवाल पर स्याही फेंक दी थी। दिल्ली सरकार की वाहनों की सम-विषम योजना की सफलता मनाने के लिए रैली का आयोजन किया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अरविंद केजरीवाल, बीएस बस्सी, राजनाथ सिंह, भावना अरोड़ा, केजरीवाल पर स्याही फेंकी, ऑड-ईवन, छत्रसाल स्टेडियम, Arvind Kejriwal, Delhi, Ink Thrown At Kejriwal, Odd-even, Bhawna Arora, Rajnath Singh, BS Bassi