विज्ञापन
This Article is From May 18, 2013

कुपवाड़ा : सीमापार से घुसपैठ की कोशिश नाकाम, जेसीओ शहीद

श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में स्थित माछिल सेक्टर से सटे नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सेना ने शनिवार को आतंकवादियों के घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। हालांकि इस अभियान में सेना के एक जूनियर कमीशन अफसर की मौत हो गई और एक अन्य जवान घायल हो गया है।

सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, 56 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने तड़के तीन बजे के करीब माछिल सेक्टर में एलओसी के पास दो से चार लोगों की संदिग्ध गतिविधियां देखकर उन्हें रोका। पाकिस्तान अधीकृत कश्मीर (पीओके) से घाटी में घुसपैठ की कोशिश कर रहे इन आतंकियों ने सेना और उनकी दिंगेरी चौकी पर गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसका सेना ने जवाब दिया।

आतंकियों की गोलीबारी में अर्जुन कुमार नामक जेसीओ शहीद हो गया, जबकि सोलंकी राजू नामक एक जवान घायल हो गया। प्रवक्ता ने बताया कि जवानों की कड़ी जवाबी कार्रवाई को देखते हुए ये आतंकवादी वहां से भाग खड़े हुए। उन्होंने कहा कि पीओके वापस भागने से पहले ये आतंकी अपने दो राइफल और कुछ अन्य हथियार छोड़ गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नियंत्रण रेखा, भारत-पाक सीमा, घुसपैठ की कोशिश, LOC, India-Pak Border, Infiltration
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com