New Delhi:
भारत और पाकिस्तान के बीच गृह सचिव स्तर की वार्ता 28 मार्च से शुरू होगी। दो दिन चलने वाली इस बैठक के साथ ही दोनों देशों के बीच मुंबई आतंकी हमले के बाद से रुकी हुई वार्ता प्रक्रिया फिर से शुरू होने जा रही है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने भारत को 28 और 29 मार्च को बैठक करने के बारे में सहमति दे दी है। केंद्रीय गृह सचिव जीके पिल्लै ने पाकिस्तान के आंतरिक सचिव चौधरी कमर जमां को पिछले हफ्ते निमंत्रण भेजा था। उन्होंने 21-22 मार्च और 28-29 मार्च की दो तारीखों का प्रस्ताव किया था। सूत्रों ने बताया कि बैठक में मुंबई आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान द्वारा की गई कार्रवाई और हमले की साजिश रचने वालों और अन्य आरोपियों की आवाज के नमूने (वॉयस सैम्पल) देने की भारत की मांग पर चर्चा की संभावना है। भारत ने हमले के मुख्य आरोपी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवाद जकी उर रहमान लखवी और अन्य के वॉयस सैम्पल की मांग की है। मुंबई शहर पर हमला बोलने वाले 10 आतंकवादियों को सीमा पार बैठे उनके यही आका पल पल पर निर्देश दे रहे थे। भारत और पाकिस्तान द्वारा हाल ही में व्यापक चर्चा शुरू करने को लेकर बनी सहमति के बाद आतंकवाद के मुद्दे पर यह पहली औपचारिक सचिव स्तर की वार्ता होगी। गृह सचिव जीके पिल्लै ने कहा है कि भारत मुंबई आतंकी हमले के सिलसिले में पाकिस्तान में हुई जांच की प्रगति के बारे में उससे पूछेगा। साथ ही आतंकवाद से जुडे अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की संभावना है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं