विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2018

लैंडिंग के दौरान इंडिगो के विमान का फटा टायर, बाल-बाल बचे यात्री

घटना बुधवार शाम की है. इंडिगो द्वारा जारी बयान में विमान में सवार यात्रियों में एक नवजात भी शामिल था.

लैंडिंग के दौरान इंडिगो के विमान का फटा टायर, बाल-बाल बचे यात्री
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: इंडिगो का एक विमान उस वक्त दुर्घटनाग्रस्त होते होते बचा जब लैंडिंग के दौरान उसका टायर फट गया. इस घटना में विमान के अंदर बैठे 77 यात्रियों की जान भी बाल-बाल बची. जानकारी के अनुसार इंडिगो उड़ान संख्या 6E7117 को तिरूपति से हैदराबाद जाना था. हैदराबाद हवाई अड्डे पर उतरते समय उसका एक टायर फट गया. इस घटना के सामने आने के बाद एयरपोर्ट अधिकारियों ने विमान से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.

यह भी पढ़ें: इंडिगो और गोएयर के बाद अब अन्य विमानन कंपनी के जहाजों में आई तकनीकी खराबी

सभी की हालत समान्य बताई जा रही है. घटना बुधवार शाम की है. इंडिगो द्वारा जारी बयान में विमान में सवार यात्रियों में एक नवजात भी शामिल था. गौरतलब है कि इंडियो के विमानों के साथ ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं. इससे पहले भी एक विमान के एक इंजन ने हवा में ही काम करना बंद कर दिया था. इसके बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. (इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: