विज्ञापन
This Article is From May 25, 2018

चेन्नई के हवाई क्षेत्र में टला बड़ा विमान हादसा, आमने- सामने आ गए थे दो विमान

दरअसल इंडिगो और वायुसेना के विमान एक दूसरे के बहुत करीब आ गए थे लेकिन वे टकराने से बच गये क्योंकि इंडिगो के पायलट के पास चेतावनी आई कि विमान को सुरक्षित दूरी पर ले जाया जाए.

चेन्नई के हवाई क्षेत्र में टला बड़ा विमान हादसा, आमने- सामने आ गए थे दो विमान
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुंबई: चेन्नई के हवाई क्षेत्र में एक बड़ा हादसा इंडिगो विमान के पायलट की सूझबूझ के चलते होने से टल गया. दरअसल इंडिगो और वायुसेना के विमान एक दूसरे के बहुत करीब आ गए थे लेकिन वे टकराने से बच गये क्योंकि इंडिगो के पायलट के पास चेतावनी आई कि विमान को सुरक्षित दूरी पर ले जाया जाए. सूत्र ने बताया कि यह घटना 21 मई की है जब दो विमान एक दूसरे से सिर्फ 300 फुट की दूरी पर आ गये. ‘रेसोल्यूशन एडवायजरी’ (आरए) पायलट को काकपिट में मिलने वाली खुद से उत्पन्न चेतावनी है जो पायलट से विमान को दूर करके टक्कर को टालने के लिए कहती है. इंडिगो ने इस घटना की पुष्टि की जिसकी उड्डयन नियामक ‘नागरिक उड्डयन महानिदेशालय’ द्वारा जांच की जा रही है. 

VIDEO : दिल्ली एयरपोर्ट पर टला हादसा, विमान आपस में टकराने से बचे ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com