
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सऊदी अरब में नौकरी गंवा चुके भारतीय कामगारों से अपील की है कि भुगतान नहीं किए गए बकाए का दावा अपने नियोक्ताओं के यहां दायर करें और जल्दी घर वापस आ जाएं. उन्होंने कहा कि सरकार उनके वापस आने का खर्चा वहन करेगी.
सुषमा ने ट्वीटों की एक श्रृंखला में कहा, 'सऊदी अरब में भारतीय कामगार- कृपया अपने दावे दाखिल करें और घर लौट आएं. हम आपको निशुल्क लेकर आएंगे.'
उन्होंने कहा, 'जब सऊदी सरकार बंद हो चुकी कंपनियों के साथ निपटारा करेगी तो आपका बकाया भी अदा किया जाएगा.'
उन्होंने कहा कि दावों के निपटारे में वक्त लगेगा और अनिश्चितकाल तक सऊदी अरब में इंतजार करने का कोई मतलब नहीं है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सुषमा ने ट्वीटों की एक श्रृंखला में कहा, 'सऊदी अरब में भारतीय कामगार- कृपया अपने दावे दाखिल करें और घर लौट आएं. हम आपको निशुल्क लेकर आएंगे.'
Indian workers in Saudi Arabia - please file your claims and return home. We will bring you back free of charge.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 21, 2016
उन्होंने कहा, 'जब सऊदी सरकार बंद हो चुकी कंपनियों के साथ निपटारा करेगी तो आपका बकाया भी अदा किया जाएगा.'
When Saudi Government settles with the Companies which have closed down, your dues will also be paid.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 21, 2016
उन्होंने कहा कि दावों के निपटारे में वक्त लगेगा और अनिश्चितकाल तक सऊदी अरब में इंतजार करने का कोई मतलब नहीं है.
Please appreciate that settlement of claims will take time. There is no point in waiting there indefinitely.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 21, 2016
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं