विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2016

भारतीय महिलाएं स्मार्टफोन पर पुरुषों की तुलना में दोगुना वक्त बिताती हैं : रिपोर्ट

भारतीय महिलाएं स्मार्टफोन पर पुरुषों की तुलना में दोगुना वक्त बिताती हैं : रिपोर्ट
प्रतीकातमक फोटो
नई दिल्ली: भारतीय महिलाएं अपने स्मार्टफोन पर यूट्यूब पर वीडियो देखने या गेम्स खेलने में पुरुषों की तुलना में दोगुना वक्त बिताती हैं. यह जानकारी बुधवार को जारी की गई एक नई रिपोर्ट में सामने आई है.

रिपोर्ट में यह भी पाया गया है कि एक व्यक्ति रोजाना औसतन तीन घंटे अपना मोबाइल इस्तेमाल करता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि महिलाएं पुरुषों की तुलना में 80 प्रतिशत ज्यादा वक्त फेसबुक पर बिताती हैं.

यह रिपोर्ट मोबाइल मार्केटिंग एसोसिएशन (एमएमए) और शोध एजेंसी कंतर आईएमआरबी ने जारी की है. यह भारतीय मोबाइल उपभोक्ताओं की प्रवृति से जुड़ी है और स्मार्टफोन और फीचर फोन पर व्यक्तिगत व्यवहार के बारे में बताती है.

रिपोर्ट के मुताबिक, एक व्यक्ति औसतन अपने स्मार्टफोन पर एक दिन में तीन घंटे बिताता है : जो पिछले साल की तुलना में 55 फीसदी ज्यादा है, जो टीवी और अन्य माध्यम पर बिताने वाले वक्त से ज्यादा है. सोशल मीडिया और मैसेजिंग एप्स पर लोग सबसे ज्यादा वक्त बिताते हैं. स्मार्टफोन पर बिताए जाने वाले समय का लगभग 50 प्रतिशत इन पर बिताया जाता है.

अध्ययन में यह भी बताया गया है कि महिलाएं अपने स्मार्टफोन पर यूट्यूब पर वीडियो देखने और गेम्स खेलने के मामले में पुरुषों की तुलना में दोगुना वक्त बिताती है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय महिलाएं, स्मार्टफोन पर यूट्यूब, भारतीय महिलाएं स्मार्टफोन की शौकीन, मोबाइल मार्केटिंग एसोसिएशन, Indian Women, Indian Women Spent Time On Smartphone, Indian Women Become The Fan Of Smartphone, Samart Phone Use In India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com