विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यह तस्वीर ट्वीट की थी
नई दिल्ली:
जर्मनी के शरणार्थी कैंप में फंसी भारतीय महिला गुरप्रीत अपनी बेटी के साथ दिल्ली पहुंच गई है। यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने मीडिया से बातचीत के दौरान दी है और साथ ही उन्होंने कहा कि गुरप्रीत को एमरजेंसी सर्टिफिकेट के ज़रिए वापस लाया गया है क्योंकि वह सामान्य प्रक्रिया के तहत विदेश नहीं गई थीं। गौरतलब है कि गुरप्रीत ने कुछ दिनों पहले यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने अपने ससुराल वालों पर उन्हें बहला फुसलाकर जर्मनी के शरणार्थी कैंप में छोड़ देने का आरोप लगाया था। गुरप्रीत के साथ उनकी 8 साल की बेटी भी थी जो अपनी मां के साथ भारत लौट आई है।
विदेश मंत्रालय की त्वरित कार्यवाही
इस पोस्ट को देखकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने त्वरित कार्यवाही की और अपने मंत्रालय के अधिकारियों से गुरप्रीत के पिता से संपर्क साधने के लिए कहा जो फरीदाबाद, हरियाणा में रहते हैं। साथ ही जर्मनी में भारतीय दूतावास से भी मंत्रालय को मामले की पूरी रिपोर्ट हासिल हुई थी जिसके बाद गुरप्रीत और उसकी बेटी को कैंप से बाहर निकालकर भारत पहुंचाया गया। भारत लौटकर गुरप्रीत ने मीडिया से बातचीत करके भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया और कहा 'मैं भारत सरकार का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मेरी आवाज़ को सुना और मुझे मेरे भारत तक पहुंचाया और मैं मीडिया का भी धन्यवाद करती हूं।'
विदेश मंत्रालय की त्वरित कार्यवाही
इस पोस्ट को देखकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने त्वरित कार्यवाही की और अपने मंत्रालय के अधिकारियों से गुरप्रीत के पिता से संपर्क साधने के लिए कहा जो फरीदाबाद, हरियाणा में रहते हैं। साथ ही जर्मनी में भारतीय दूतावास से भी मंत्रालय को मामले की पूरी रिपोर्ट हासिल हुई थी जिसके बाद गुरप्रीत और उसकी बेटी को कैंप से बाहर निकालकर भारत पहुंचाया गया। भारत लौटकर गुरप्रीत ने मीडिया से बातचीत करके भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया और कहा 'मैं भारत सरकार का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मेरी आवाज़ को सुना और मुझे मेरे भारत तक पहुंचाया और मैं मीडिया का भी धन्यवाद करती हूं।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गुरप्रीत, फ्रैंकफर्ट, जर्मनी शरणार्थी कैंप, भारतीय दूतावास, सुषमा स्वराज, विकास स्वरूप, विदेश मंत्रालय, Gurpreet, German Refugee Shelter, Indian Embassy, Sushma Swaraj, Vikas Swaroop, External Affairs Minister