विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2014

भारतीय परमाणु संयंत्र ने दो साल तक निर्बाध चलकर रचा इतिहास

भारतीय परमाणु संयंत्र ने दो साल तक निर्बाध चलकर रचा इतिहास
राजस्थान के रावतभाटा स्थित परमाणु संयंत्र की तस्वीर
रावतभाटा (राजस्थान):

राजस्थान परमाणु ऊर्जा स्टेशन का यूनिट-5 लगातार 765 दिनों के परिचालन के साथ सबसे लंबे समय तक चलने वाला विश्व का दूसरे सबसे बड़ा रिएक्टर बन गया और इसी के साथ भारत के परमाणु कार्यक्रम ने एक नई उंचाइयों को छू लिया।

इस परमाणु ऊर्जा संयंत्र का यूनिट-5 में परिचालन 2 अगस्त, 2012 से निर्बाध ढंग से चल रहा है और यह 105 फीसदी की क्षमता के साथ परिचालित हो रहा है। परिचालन आरंभ होने के बाद से यह 425.8 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन कर चुका है।

इस सयंत्र की शुरुआत फरवरी, 2010 में हुई थी और तबसे यह 98.5 फीसदी क्षमता के साथ परिचालित हो रहा है और अब तक 866.3 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन कर चुका है।

परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव रतन कुमार सिन्हा ने कहा कि यह प्रगति कुडनकुलम परमाणु उर्जा स्टेशन के यूनिट-1 से बड़ी है और भारत में स्वदेशी स्तर पर विकसित पीएचडब्ल्यूआर तकनीक का नतीजा है।

उन्होंने कहा, 'यह सिर्फ भावुक क्षण नहीं है, बल्कि गौरवान्वित करने वाला लम्हा है। दुनिया में ऐसे सिर्फ 10 रिएक्टर हैं जो 500 से अधिक दिनों तक निरंतर निर्बाध ढंग से परिचालित हुए हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजस्थान परमाणु ऊर्जा स्टेशन, रावतभाटा परमाणु संयंत्र, परमाणु ऊर्जा संयंत्र, राजस्थान, Atomic Energy Commission, Rajasthan, Rawatbhata Nuclear Plant
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com