विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2014

भारतीय मुसलमान भारत के लिए जीते हैं, भारत के लिए ही मरेंगे : पीएम नरेंद्र मोदी

भारतीय मुसलमान भारत के लिए जीते हैं, भारत के लिए ही मरेंगे : पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारतीय मुसलमान अपने देश के लिए ही जीते हैं और वे देश के लिए ही मरेंगे। उन्होंने कहा कि अगर किसी को यह लगता है कि भारतीय मुसलमान आतंकवादी संगठन अल कायदा के इशारों पर नाचेंगे, तो यह उनकी गलतफहमी है।

अमेरिकी चैनल सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय मुसलमान कभी भारत का बुरा नहीं चाहेंगे। अल कायदा की भारत में शाखा खोले जाने के दावों से जुड़े सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री ने यह बात कही।

उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग यह सोचते हैं कि वे भारतीय मुसलमानों को अपने इशारों पर नचा सकते हैं, वे ऐसा सोचकर उनके प्रति अन्याय कर रहे हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह मोदी का किसी विदेशी चैनल को दिया गया पहला इंटरव्यू है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, पीएम नरेंद्र मोदी, भारतीय मुसलमान, अल कायदा, Narendra Modi, PM Narendra Modi, Indian Muslims, Al Qaeda