Indian General Election, 2019 : आज की वोटिंग बीजेपी के लिए क्यों है अहम, 10 बड़ी बातें

(Indian general election, 2019 : मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट पर भी वोटिंग है. यहां चार चरणों में वोटिंग है. इससे पहले तीन चरणों में वोट डाले जा चुके हैं. इसके बाद पांचवें चरण में भी मतदान होना है. यहां शाम 4 बजे तक मतदान होना है.

Indian General Election, 2019 : आज की वोटिंग बीजेपी के लिए क्यों है अहम, 10 बड़ी बातें

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए वोटिंग जारी है.

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Indian general election, 2019) की शुरुआती तीन चरणों में 303 सीटों पर चुनाव ख़त्म हो चुका है. आज 9 राज्यों की 72 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. आज महाराष्ट्र की 17, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13, पश्चिम बंगाल की आठ, मध्य प्रदेश और ओडिशा की छह-छह, बिहार की पांच और झारखंड की तीन सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट पर भी वोटिंग है. यहां चार चरणों में वोटिंग है. इससे पहले तीन चरणों में वोट डाले जा चुके हैं. इसके बाद पांचवें चरण में भी मतदान होना है. यहां शाम 4 बजे तक मतदान होना है.

Indian General Election, 2019 : 10 बड़ी बातें

  1. लोकसभा चुनाव (Indian general election, 2019) आज जिन 72 सीटों पर मतदान हो रहा है. उनमें से 45 सीटों पर 2014 में बीजेपी का क़ब्ज़ा था. ऐसे में बीजेपी के लिए ये चरण बेहद अहम है.

  2. आज बिहार की जिन पांच सीटों पर मतदान हो रहा है. उन सभी सीटों पर 2014 में NDA का क़ब्ज़ा था. ये सीटें दरभंगा, उजियारपुर, बेगूसराय, समस्तीपुर और मुंगेर हैं.

  3. वहीं महाराष्ट्र की जिन 17 सीटों पर आज मतदान हो रहा है उनमें से 8 बीजेपी और 9 शिवसेना जीती थी. जबकि आज राजस्थान की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है. उन सभी सीटों पर 2014 में बीजेपी जीती थी. 

  4. उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर, खीरी ,हरदोई, मिसरिख, उन्नाव, फ़र्रुख़ाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर पर मतदान हो रहा है. 

  5. बंगाल की बहरामपुर, कृष्णानगर, रानाघाट, बर्धमान पूर्व, बर्दवान, दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर, बीरभूम पर मतदान हो रहा है.

  6. मध्य प्रदेश की सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा पर वोटिंग.

  7. बिहार की दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगसूराय, मुंगेर पर मतदान जारी है.

  8. झारखंड की चतरा, लोहरदगा, पलामू पर वोटिंग

  9. ओडिशा की  मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर

  10. राजस्थान की  टोंक-सवाई माधोपुर ,अजमेर,पाली, जोधपुर, बाड़मेर,जालोर,उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा,झालावाड़-पाटन