विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2018

भारत ने पाकिस्‍तान को 12वीं शिकायत भेजी, कहा- PAK में राजनयिक का पीछा किया, गाली दी

भारत ने इस्लामाबाद में अपने उच्चायोग के जरिए पाकिस्तान को एक‘ नोट वर्बेल’ (राजनयिक संवाद) जारी किया.

भारत ने पाकिस्‍तान को 12वीं शिकायत भेजी, कहा- PAK में राजनयिक का पीछा किया, गाली दी
फाइल फोटो
नई दिल्ली: भारत ने इस्लामाबाद में अपने उच्चायोग के जरिए पाकिस्तान को एक‘ नोट वर्बेल’ (राजनयिक संवाद) जारी किया. उच्चायोग के कर्मचारियों को वहां‘‘ डराने- धमकाने और परेशान करने” पर अपना विरोध जताने के लिए भारत ने यह राजनयिक नोट जारी किया है.

भारत बना दुनिया में सबसे ज्‍यादा हथियार खरीदने वाला देश, चीन 5 बड़े सप्‍लायर्स देशों में हुआ शामिल

तीन महीने से भी कम समय की अवधि में यह 12 वीं बार है जब भारत ने इस तरह का राजनयिक नोट जारी किया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को भेजे गए नोट में भारतीय उच्चायोग ने परेशान करने की दो घटनाओं- एक आज की घटना और दूसरी 15 मार्च की घटना का विशिष्ट तौर पर उल्लेख किया है.

एक सूत्र ने बताया, “ भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को डराने- धमकाने और परेशान करने के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए हमारे उच्चायोग द्वारा पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को एक और नोट वर्बेल भेजा गया है.” 

सूत्र ने कहा, “ इस मुद्दे पर इस साल भेजा गया यह 12 वां नोट वर्बेल है.” इसमें दो घटनाओं पर प्रकाश डाला गया है.

सूत्र ने बताया कि  घटना में इस्लामाबाद के ब्लू एरिया में खरीददारी करने गए भारतीय मिशन के कुछ अधिकारियों का दो लोगों ने आक्रामकता से पीछा कर उन्हें परेशान किया व आपत्तिजनक भाषा (गाली दी) का इस्तेमाल किया. सूत्र ने कहा, “ हमने पाकिस्तान सरकार से दोनों घटनाओं की जांच करने को कहा है.” 

VIDEO: पाक ने भारत में अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाया
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: