ऊंचे पहाड़ों में स्थित लिपुलेख दर्रे को उत्तराखंड में धारचुला से जोड़ने वाली एक प्रमुख सड़क के निर्माण को लेकर भारत और नेपाल के संबंधों में आई गिरावट के बीच नेपाल के रक्षा मंत्री ने सोमवार को भारतीय सेना प्रमुख पर अपने देश का अपमान करने का आरोप लगाया.
पिछले हफ्ते भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने कहा था कि उत्तराखंड में बनी नई सड़क का नेपाल द्वारा विरोध ऐसा मालूम होता है जैसे वो किसी के इशारे पर किया जा रहा हो. उनका इशारा स्पष्ट रूप से चीन की तरफ था.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार नेपाल के रक्षा मंत्री ईश्वर पोखरेल ने एक स्थानीय अखबार से कहा, 'यह अपमानजनक बयान नेपाल के इतिहास को दरकिनार करते हुए और हमारे सामाजिक विशेषताओं और स्वतंत्रता को अनदेखा करते हुए दिया गया. इसके साथ ही भारतीय सेना प्रमुख ने नेपाली गोरखा आर्मी के जवानों की भावनाओं को भी आहत किया है जिन्होंने भारत की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए. उनके लिए अब गोरखा सैन्य बलों के सामने सिर उठाकर खड़े रहना मुश्किल हो गया है.'
8 मई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 80 किलोमीटर लंबी सड़क का उद्घाटन किया था जिससे लाखों हिंदू श्रद्धालुओं के लिए तिब्बत में स्थित कैलाश मानसरोवर की यात्रा पहले से आसान हो जाएगी.
भारत जिस सड़क का निर्माण कर रहा है, वह उत्तराखंड को तिब्बत से लगी सीमा पर लिपुलेख दर्रे से जोड़ती है और जमीन के उस हिस्से के साथ-साथ चलती है जिसपर दोनों देश अपना-अपना दावा करते हैं. नेपाल का कहना है कि यह सड़क उसके क्षेत्र में अतिक्रमण है, लेकिन भारत इसका दृढ़ता से विरोध करता है.
नेपाल के रक्षा मंत्री ने कहा, 'किसी देश के सेना प्रमुख का राजनीतिक बयानबाजी करना कितना पेशेवर है? हमारे यहां ऐसा कुछ भी नहीं है. नेपाली सेने ऐसे मुद्दों पर नहीं बोलती. सेना बोलने के लिए नहीं है.'
नेपाल दावा करता है कि ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ 1816 में हुए समझौते के तहत काली भारत के साथ उसकी पश्चिमी सीमा है और नदी के पूर्व की तरफ स्थित इलाका उसका क्षेत्र है. नेपाल के अधिकारी कहते हैं, 'काली (महाकाली) नदी के पूर्व की तरफ स्थित पूरा इलाका जिसमें लिंपियाधुरा, कालापानी और लिपुलेख नेपाल के इलाके हैं.
लेकिन पिछले हफ्ते नेपाल ने कहा कि वह एक नए राजनीतिक मानचित्र को अपना रहा है जिसमें उसने विवादित क्षेत्र को अपनी सीमा के हिस्से के रूप में दिखाया है. भारत ने नेपाल के 'एकतरफा कृत्य' को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह ऐतिहासिक तथ्यों और सबूतों पर आधारित नहीं था.
रिपोर्ट के अनुसार नेपाल की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के सांसदों ने भी कालापानी, लिंपियाधुरा और लिपुलेख के नेपाल के क्षेत्र में वापसी की मांग करते हुए संसद में एक विशेष प्रस्ताव पेश किया है.
नेपाल के प्रधानमंत्री ने संसद में कहा कि वो इन तीन क्षेत्रों को किसी भी कीमत पर वापस लाएंगे. उन्होंने भारत पर नेपाल में कोरोनावायरस संक्रमण फैलाने का भी आरोप लगाया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं