नई दिल्ली:
भारत साल 2018 में चीन द्वारा शुरू किए गए एशियन इंफ्रास्ट्रकचर इनवेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) की तीसरी वार्षिक बैठक की मेजबानी करेगा. बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एआईआईबी की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि एआईआईबी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की तीसरी वार्षिक बैठक 2018 के जून में मुंबई में आयोजित की जाएगी. भारत एआईआईबी का दूसरा सबसे बड़ा शेयरधारक है.
एआईआईबी के उपाध्यक्ष और कॉपोर्रेट सचिव सर डैनी अलेक्जेंडर ने कहा, 'हम भारत सरकार द्वारा प्रदान किए गए मजबूत समर्थन की सराहना करते हैं'. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि तीसरे एआईबी वार्षिक बैठक के लिए मेजबान देश बनने से देश सम्मानित महसूस कर रहा है. पिछले साल बीजिंग में पहली वार्षिक बैठक आयोजित की गई थी. दूसरी बैठक दक्षिण कोरिया के दक्षिण रिसॉर्ट द्वीप जेजू में शुक्रवार से शुरू हुई है, जो रविवार तक चलेगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
एआईआईबी के उपाध्यक्ष और कॉपोर्रेट सचिव सर डैनी अलेक्जेंडर ने कहा, 'हम भारत सरकार द्वारा प्रदान किए गए मजबूत समर्थन की सराहना करते हैं'. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि तीसरे एआईबी वार्षिक बैठक के लिए मेजबान देश बनने से देश सम्मानित महसूस कर रहा है. पिछले साल बीजिंग में पहली वार्षिक बैठक आयोजित की गई थी. दूसरी बैठक दक्षिण कोरिया के दक्षिण रिसॉर्ट द्वीप जेजू में शुक्रवार से शुरू हुई है, जो रविवार तक चलेगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं