विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2014

चीन के साथ शांति चाहता है भारत, लेकिन सम्मान की कीमत पर नहीं : राजनाथ सिंह

चीन के साथ शांति चाहता है भारत, लेकिन सम्मान की कीमत पर नहीं : राजनाथ सिंह
ग्रेटर नोयडा:

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि भारत चीन के साथ शांति चाहता है, लेकिन सम्मान की कीमत पर नहीं। सिंह ने चीन के साथ हाल की सीमा विवाद संबंधी घटनाओं के संदर्भ में कहा, 'हम लोग शांति चाहते हैं सम्मान के साथ। असम्मान के साथ शांति नहीं हो सकती।'

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के 53 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, एक-दूसरे का सम्मान मानव की परम उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया है कि भारत अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ शंतिपूर्ण रिश्ते और सीमा मुद्दों का शांतिपूर्ण हल चाहता है।

गृहमंत्री ने कहा, 'हमारे प्रधानमंत्री ने चीन के राष्ट्रपति से आग्रहपूर्वक कहा कि यदि कोई विवाद है तो हमें वार्ता करनी चाहिए।' उन्होंने कहा कि सीमा के बारे में चीन अक्सर सवाल उठाता है और यहां तक कि अपने ही भू-क्षेत्र में सीमा के पास भारत द्वारा ढांचागत सुधार के प्रयासों पर भी आपत्ति जताता है।

पाकिस्तान के संदर्भ में सिंह ने कहा कि इस पड़ोसी देश को सीमा चौकियों और नागरिक क्षेत्रों पर फायरिंग बंद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने दीपावली से एक दिन पहले भी जम्मू और कश्मीर के सीमा से लगे नागरिक इलाकों पर गोलीबारी की।

ऐसी घटनाओं पर उन्होंने कहा, पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम के उल्लंघन और चीन की ओर से सीमा विवाद पैदा किए जाने पर 'हम आहत और क्रोधित' महसूस करते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजनाथ सिंह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, भारत-चीन सीमा, भारत-चीन संबंध, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल, आईटीबीपी, Rajnath Singh, Home Minister Rajnath Singh, Indo-china Border
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com